WWW.SUBAHKHABAR.COM

बीपीएससी TRE-4 में लागू होगा डोमिसाईल नीति, सरकार ने जारी किया आदेश, क्या है पूरा मामला जाने पूरी ख़बर

बीपीएससी TRE-4 में लागू होगा डोमिसाईल नीति

बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है बहुत दिन से बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने की बात हो रही थी लेकिन सरकार ने इसी प्रक्रम में बिहार सरकार ने डोमिसाइल नीति को बीपीएससी TRE- 4 से लागू करने की तैयारी कर ली है सरकार के संयुक्त सचिव रामशंकर ने अपर मुख्य सचिव सामान प्रशासन विभाग को चिट्ठी लिखकर बीपीएससी TRE- 4 शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का आदेश दिया है|

और पढ़े –राष्टीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने 18 माह के एनआईओएस डीएलएड को दी मान्यता, अब बीपीएससी tre-2 के परिणामों का इंतज़ार

क्या हैं डोमिसाईल नीति-

बिहार में किसी भी तरह का लाभ लेनें के लिए निवास प्रमाण पत्र का होना जरुरी है | किसी व्यक्ति की राज्य मेंनिवास प्रमाण पत्र उसकी  आवासीय स्थिति को प्रमाणित करता है। बिहार निवास प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि व्यक्ति बिहार राज्य का स्थायी निवासी है । बिहार में निवास प्रमाण पत्र विभिन्न बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है।

आपको यह बताते चलें कि बीपीएससी  शिक्षक भर्ती में  यूपी के कैंडिडेट बहुत ही मात्रा में शिक्षक भर्ती में शामिल हुए हैं जिस कारण बिहार में जिन कैंडिडेट का  बीपीएससी  शिक्षक भर्ती  में नहीं हुआ हैं वो हमेशा से डोमिसाईल निति लागू  करने की बात करते रहे है |जिस कारण यह मांग बीच-बीच में हमेशा उठा रहा है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होना चाहिए इसको लेकर कई बार आंदोलनहुए हैं लेकिन सरकार ने नहीं मानी थी सरकार के कुछ मंत्री ने तो यहां तक बोल रखे थे कि बिहार में टैलेंट की कमी हैलेकिन सरकार ने अब डोमिसाइल नीति को लागू करने का फैसला किया है|

और पढ़े-बिहार प्रखंड कृषि पदाधिकारी का परिणाम जारी,और होगी कृषि विभाग में एक हजार पदों पर बहाली, सरकार ने जारी किया आदेश,जाने पूरी ख़बर-

Exit mobile version