बीपीएससी TRE-4 में लागू होगा डोमिसाईल नीति
बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है बहुत दिन से बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने की बात हो रही थी लेकिन सरकार ने इसी प्रक्रम में बिहार सरकार ने डोमिसाइल नीति को बीपीएससी TRE- 4 से लागू करने की तैयारी कर ली है सरकार के संयुक्त सचिव रामशंकर ने अपर मुख्य सचिव सामान प्रशासन विभाग को चिट्ठी लिखकर बीपीएससी TRE- 4 शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का आदेश दिया है|
क्या हैं डोमिसाईल नीति-
बिहार में किसी भी तरह का लाभ लेनें के लिए निवास प्रमाण पत्र का होना जरुरी है | किसी व्यक्ति की राज्य मेंनिवास प्रमाण पत्र उसकी आवासीय स्थिति को प्रमाणित करता है। बिहार निवास प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि व्यक्ति बिहार राज्य का स्थायी निवासी है । बिहार में निवास प्रमाण पत्र विभिन्न बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है।