भारत और बंगलदेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है भारत ने अपनी कल के पारी से आगे खेलना शुरु किया और लंच तक आज बिना कोई विकेट खोये 205/3 था उस समय शुभमन गिल 86 और रिषभ पन्त 82 रन बनाकर नाबाद थे | इन दोनों के बिच इस इनिंग में अबतक 128 रन की साझेदारी हो चुकि है यह चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है लंच के बाद रिषभ पन्त ने अपना शतक पूरा किया और वह 109 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज के शिकार बने| शुभमन गिल ने भी दूसरी और से अपना सैकड़ा पूरा किया और वह अंत तक नाबाद रहे| भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दिया | बांग्लादेश के तरफ से 2 विकेट मेंहदी हसन मिराज ने लिया जबकि 1-1 विकेट तस्कीन अहमद और नाहिद राना को मिला अंतिम समाचार मिलने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे जिसमे एक विकेट जसप्रीत बुम्रराह को और एक बिकेट रवि आश्विन को प्राप्त हुआ |
hello world
Atcha hai mehnat karte raho
Om Namah Shivaya