Breaking
21 Apr 2025, Mon

BIHAR POLICE RECRUITMENT 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, fee, Exam date and many more

BIHAR POLICE RECRUITMENT 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, fee and many more

Bihar Police Recruitment 2025

bihar police recruitment 2025-केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती को बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में विभिन्न जिलों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में सिपाही पद पर चयन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के  द्वारा आरक्षण कोटिवार अभ्यास न प्राप्त है|

Bihar Police Recruitment 2025-Vaccency details

क्रम संख्या  आरक्षण कोटि  पदों की संख्या  महिलायों के लिए क्षैतिज आरक्षण  स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए क्षैतिज आरक्षण 
1 गैर आरक्षित 7935 2777              397
2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1983 694
3 अनुसूचित जाति 3174 1111
4 अनुसूचित जनजाति 199 70
5 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3571 1250
6 पिछड़ा वर्ग 2381 815
7 पिछड़ा वर्ग की महिलाये 595 0

Bihar Police Recruitment 2025-Education Qualification.

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इंटरमीडिएट या 10+2 उत्तीर्ण अथवा बिहार सरकार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य शैक्षणिक आर्हता होगी

कोटि

ऊंचाई सीना
न्यूनतम न्यूनतम बिना फुलाए

न्यूनतम फुलाकर

गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

165

81

86

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

160

81

86

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

160

79

84

सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए

155

लागु नहीं

लागु नहीं

फुलाने के बाद सीना में कम से सम 05 सेंटीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य है|
सभी वर्ग के महिला कैंडिडेट के लिए नियुनतम वजन 48किलोग्राम होना आवश्यक है|

Bihar Police Recruitment 2025-Application fee 

Category Application fee.
(i)अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी

(ii)राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिलाएं अभ्यर्थियों

(iii)ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए

100/-

शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों  के लिए

 675/-

Bihar Police Recruitment 2025-Important dates

Commencement of application

18.03.2025

Last date of application

18.04.2025
Date of issue Admit Card

to be intimated later

Date of Examination

13.07.2025, 16.07.2025, 20.07.2025, 23.07.2025, 27.07.2025, 30.07.2025, 03.08.2025, 06.08.2025

Bihar Police Recruitment 2025-Important Link

Official website Click here
Official Notification Click here
Online apply Click here

Bihar Police Recruitment 2025-FAQ

(1) इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कट ऑफ तिथियां क्या रहेगी
न्यूनतम उम्र के लिए-01.08.2025
अधिकतम उम्र के लिए01.08.2023
अन्य सभी के लिए अंतिम तिथि 18.04.2025 रहेगी |

(2) क्या आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों को मिलेगा ?
हां आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही दे होगा आवेदन पत्र में आरक्षण का दावा नहीं करने पर बिहार के मूल निवासी को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा |

(3) चयन के लिए परीक्षा संरचना क्या होगी ?
जिला पुलिस बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियां के लिए चयन भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे नियुक्ति हेतु चयनित होने पर मेघा क्रमानुसार इनके द्वारा दी गई प्राथमिकता पर परिषद द्वारा विचार किया जाएगा चयन प्रक्रिया के निम्न चरण होंगे

(a)प्रथम चरण लिखित परीक्षा-लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी दो घंटा के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक सहित उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी ओएमआर शीट उत्तर पुस्तिका दो पत्तियां में होगी जिनमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में परिषद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जाएगी| लिखित परीक्षा अंतिम मेघा सूची का आधार नहीं होगा लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए qualifying होगी

(b)द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा-शारीरिक दक्षता परीक्षा कल 100 अंकों की होगी । ऊंचाई एवं सीना/ वजन की माप की जाएगी इसके लिए कोई अंक दे नहीं होगा परंतु विहित अर्हता पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *