WWW.SUBAHKHABAR.COM

BTSC Dentist Recruitment 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, Application fee and many more

BTSC Dentist Recruitment 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, Application fee and many more

BTSC Dentist Recruitment 2025

BTSC Dentist Recruitment 2025-स्वास्थ्य विभाग ,बिहार पटना के अंतर्गत Dresser के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाइट पर दिनांक 11.03.2025 से 08.04.2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं|

Apply Now-बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा जारी शल्य कक्ष सहायक पद के लिए 2242 पदों के लिए भर्ती |

BTSC Dentist Recruitment 2025-Vacancy Details.

विभाग का नाम UR EWS SC ST EBC OBC OBC महिला कुल

35% महिलायों के लिए क्षैतिज आरक्षण

स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना 319 79 135 09 145 101 24 808
110 28 44 03 50 33 00 268

Apply Now-बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा जारी शल्य ड्रेसर पद के लिए 4452 पदों के लिए भर्ती |

BTSC Dentist Recruitment 2025-Educational Qualification.

पद नाम बेतनमान शैक्षणिक योग्यता
Dentist(डेंटिस्ट) बेतन स्तर-09 (1) किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्व विद्यालय जो भारतीय दन्त चिकित्सा परिषद् से मान्यता प्राप्त हो , से बी डी एस स्नातक की डिग्री या समकक्ष की योग्यता

(2) प्रशिक्षण एवम् अनुभव-भारतीय दन्त चिकित्सा परिषद् एवम सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल / संस्थान में 12 माह का अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण अनिवार्य हैं|

BTSC Dentist Recruitment 2025-Application Fee.

Category Application fee.
(1)सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  के पुरुष अभ्यर्थी

(2) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थी

600/-

(1)शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों  के लिए

    150/-

BTSC Dentist Recruitment 2025-Selection Process.

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूर्णाक

75

कार्य अनुभव प्राप्तांग बिहार राज्य के अंदर अवस्थित राज्य के सरकारी अस्पतालों संस्थाओं तथा गैर निजी अस्पतालों में संविदा के आधार पर समान पद पर कार्य अनुभव के लिए प्रतिवर्ष 5 अंक, अधिकतम 25 अंक

25

कुल

100

नोट- प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे|

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कल 100 अंक होंगे|

Apply Now-बिहार सरकार के ECG Technician Recruitment 2025 के द्वारा 324 पदों की भर्ती |

परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक लागू किया जाएगा |सही उत्तर के लिए एक अंक देय  होगा और प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 0. 25 अंक काटा जाएगा |

उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षाफल घोषित किया जाएगा|

Apply Now-बिहार सरकार के X-Ray Technician Recruitment 2025 के द्वारा 1646 पदों की भर्ती 

BTSC Dentist Recruitment 2025-Important Date.

Commencement of application 11.03.2025
Last date of application 08.04.2025
Date of issue Admit Card to be intimated later
Date of Examination to be intimated later

BTSC Dentist Recruitment 2025-Important Link.

Official website Click here
Official Notification Click here
Experience Certificate Click here
Online apply Click here

BTSC Dentist Recruitment 2025-Important FAQ

(1) ऑनलाइन अप्लाई करते समय फोटोग्राफ कैसा होना चाहिए?

a.  आवेदक अभ्यर्थी का फोटो हाल का खींचा होना चाहिए जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए|

b.  आवेदक का चेहरा एवं सर ऊपर से नीचे तक दिखना चाहिए और फोटो में आंख खुल होना चाहिए|

c.  बैकग्राउंड में सफेद पटल होना चाहिए फोटो पर किसी प्रकार की छाया नहीं होनी चाहिए यदि आवेदक चश्मा लगाते हैं तो चश्मा हटाकर फोटो खिंचवा आएंगे|

d.  प्रयुक्त वर्णित निर्देशों के अनुरूप फोटो नहीं रहने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थी तो रद्द कर दिया जाएगा|

e.  अभ्यर्थी को यह भी निर्देश दिया जाता है कि आवेदन करते समय जो फोटोग्राफ उनके द्वारा आवेदन पत्र पर अपलोड किया जा रहा है उनकी कम से कम पांच अतिरिक्त पत्तियां हुए अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर या आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे उनके द्वारा जमा किया जा सके|

Apply Now- बिहार पुलिस के 19838 पदों के भर्ती |

(2)  अभ्यर्थियों को देश दिया जाता है कि वह कोई भी फर्जी जाली प्रमाण पत्र के आधार पर उक्त आवेदन नहीं भरेंगे अन्यथा किसी भी स्तर से प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनकी अभ्यर्थी था रद्द कर दी जाएगी एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

(3) आयु सीमा की गणना 01.08.2024 से की जाएगी जिसमे न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होगा|

Note-Candidates are advise to read the advertisement carefully before the apply for the any post.

Exit mobile version