भारत अगस्त 2025 में करेगा बांग्लादेश का दौरा

भारत अगस्त 2025 में करेगा बांग्लादेश का दौरा

भारत अगस्त 2025 में करेगा बांग्लादेश का दौरा-भारत अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में चार और चटगांव में दो मैच खेलेगा | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को  घोषणा की | बांग्लादेश दौरे पर भारत तीन दिवसीय तीन एकदिवसीय और इतने ही T20 मैच खेलेगा

और पढ़े-श्रेयस अय्यर बने मार्च माह के “बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द मंथ”

यह  बांग्लादेश में भारत की पहली T20 द्विपक्षीय सीरीज और 2014 के बाद सिर्फ सीमित ओवरों का पहला दौरा होगा शुरुआती दो एक दिवसीय और आखिरी दो T20 मैच मीरपुर में खेले जाएंगे जबकि तीसरा एकदिवसीय और पहले T20 चटगांव में होगा भारत को 13 अगस्त को ढाका पहुंचना है शुरुआती दो एक दिवसीय 17 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे इसके बाद टीम 23 अगस्त को तीसरा एकदिवसीय खेलनेके लिए छठ गांव जाएगी चटगांव में ही पहले T20 26 अगस्त को होगा आखिरी दो T20 29 और 31 अगस्त को मीरपुर में खेले जाएंगे|

और पढ़े-छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन कर रही थी बिहार नियोजित शिक्षक की नौकरी, जाँच से हुआ खुलासा

आपको बताते चले कि भारत ने अपना पहला बांग्लादेश दौरा2007 मेंकिया था जिसमें भारत ने टेस्ट  श्रृंखला 1-0 से और वन डे श्रृंखला 2-0 से अपने नाम किया था|  भारत ने पिछले दो दौरो पर बांग्लादेश से मुंह की खानी पड़ी है बांग्लादेश ने भारत को पिछले दो दौर में वनडे सीरीज में हराया है

तारीख

स्थान मैच

17 अगस्त

मीरपुर One-day
20 अगस्त मीरपुर

One-day

23 अगस्त

चटगाँव One-day
26 अगस्त चटगाँव

T20

29 अगस्त

मीरपुर

T20

31 अगस्त मीरपुर

T20

 

Share This Article
Leave a comment