Breaking
21 Apr 2025, Mon

OT Assistant Recruitment 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, Application fee and many more

OT Assistant Recruitment 2025, Latest Notification out, Essential Qualification, Syllabus, Pattern, Important Dates, Application fee and many more

OT Assistant Recruitment 2025

OT Assistant Recruitment 2025-स्वास्थ्य विभाग ,बिहार पटना के अंतर्गत शल्य कक्ष सहायक के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाइट पर दिनांक 04.03.2025 से 01.04.2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं|

OT Assistant Recruitment 2025-Vacancy details.

विभाग का नाम UR EWS SC ST EBC OBC OBC महिला कुल
 

                    35% महिलायों के लिए क्षैतिज आरक्षण

 
स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना 658 165 270 18 304 212 56 1683
230 58 92 06 104 69 00 559

OT Assistant Recruitment 2025-Educational Qualification.

पद नाम बेतनमान शैक्षणिक योग्यता
शल्य कक्ष सहायक बेतन स्तर-05 (1) इंटरमीडिएट/10 + 2 (भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, अंग्रेजी) के साथ में उत्तीर्णता

(2) साथ ही संघ  बिहार अथवा अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शल्य कक्ष सहायक डिप्लोमा कोर्स/ बैचलर ऑफ शल्य कक्ष सहायक कोर्स में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र रहना आवश्यक होगा|

OT Assistant Recruitment 2025-Application Fee.

Category Application fee.
(1)सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  के पुरुष अभ्यर्थी

(2) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थी

600/-
(1)शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों  के लिए     150/-

Apply Now-बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी  अवर सांख्यिकी पदाधिकारी /प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों के लिए भर्ती |

OT Assistant Recruitment 2025-Selection process.

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूर्णाक

75

कार्य अनुभव प्राप्तांग बिहार राज्य के अंदर अवस्थित राज्य के सरकारी अस्पतालों संस्थाओं तथा गैर निजी अस्पतालों में संविदा के आधार पर समान पद पर कार्य अनुभव के लिए प्रतिवर्ष 5 अंक, अधिकतम 25 अंक

    25

नोट- प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे|

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कल 100 अंक होंगे|

Apply Now-बिहार सरकार के ECG Technician Recruitment 2025 के द्वारा 324 पदों की भर्ती |

परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक लागू किया जाएगा |सही उत्तर के लिए एक अंक देय  होगा और प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 0. 25 अंक काटा जाएगा |

उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षाफल घोषित किया जाएगा|

Apply Now-बिहार सरकार के X-Ray Technician Recruitment 2025 के द्वारा 1646 पदों की भर्ती 

OT Assistant Recruitment 2025-Important dates.

Commencement of application 04.03.2025
Last date of application 01.04.2025
Date of issue Admit Card to be intimated later
Date of Examination to be intimated later

OT Assistant Recruitment 2025-Important link.

Official website

Click here

Official Notification

Click here

Experience Certificate

Click here

Online apply

Click here

OT Assistant Recruitment 2025-FAQ

(1) ऑनलाइन अप्लाई करते समय फोटोग्राफ कैसा होना चाहिए?

a.  आवेदक अभ्यर्थी का फोटो हाल का खींचा होना चाहिए जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए|

b.  आवेदक का चेहरा एवं सर ऊपर से नीचे तक दिखना चाहिए और फोटो में आंख खुल होना चाहिए|

c.  बैकग्राउंड में सफेद पटल होना चाहिए फोटो पर किसी प्रकार की छाया नहीं होनी चाहिए यदि आवेदक चश्मा लगाते हैं तो चश्मा हटाकर फोटो खिंचवा आएंगे|

d.  प्रयुक्त वर्णित निर्देशों के अनुरूप फोटो नहीं रहने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थी तो रद्द कर दिया जाएगा|

e.  अभ्यर्थी को यह भी निर्देश दिया जाता है कि आवेदन करते समय जो फोटोग्राफ उनके द्वारा आवेदन पत्र पर अपलोड किया जा रहा है उनकी कम से कम पांच अतिरिक्त पत्तियां हुए अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर या आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे उनके द्वारा जमा किया जा सके|

Apply Now- बिहार पुलिस के 19838 पदों के भर्ती |

(2)  अभ्यर्थियों को देश दिया जाता है कि वह कोई भी फर्जी जाली प्रमाण पत्र के आधार पर उक्त आवेदन नहीं भरेंगे अन्यथा किसी भी स्तर से प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनकी अभ्यर्थी था रद्द कर दी जाएगी एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

(3) आयु सीमा की गणना 01.08.2024 से की जाएगी जिसमे न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होगा|

Note-Candidates are advise to read the advertisement carefully before the apply for the any post.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *