Breaking
22 Apr 2025, Tue

झारखंड में लगेगा इस दिन “रोजगार मेला 2025”, कैसे शामिल होंगे आप, पहली बार Top कम्पनियां आ रही है रोजगार मेला ,जाने पूरी प्रक्रिया

गिरिडीह में लगेगा इस दिन "रोजगार मेला 2025", कैसे शामिल होंगे आप, जाने पूरी प्रक्रिया

रोजगार मेला-2025

राज्य के बेरोजगार युवक युक्तियां को सुगमता से रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार रांची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय गिरिडीह के द्वारा दिनांक 30.01. 2025 को रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है रोजगार मेला में न्यूज़ को और नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युक्त को एक निशुल्क सूत्र मंच प्रदान किया जाएगाजहां से वह अपनेबेरोजगारी को दूर कर सकते हैं यहां बहुत सी कंपनियां आएंगी जो आपके रोजगार का साधन बन सकेगा|

और पढ़ें –बिहार प्रखंड कृषि पदाधिकारी का परिणाम जारी,और होगी कृषि विभाग में एक हजार पदों पर बहाली, सरकार ने जारी किया आदेश,जाने पूरी ख़बर

रोजगार मेला 2025 में भाग लेने वाली कंपनियां 

1.Saluja steel & Power Pvt. Ltd., Giridih.

2. Verde Polysfy Pvt. Ltd., Giridih.

3. Shree Venkateshwara Electrocast Pvt. Ltd., Giridih.

4. Mogia School, giridih.

5. Balmukund Spong & Iron Pvt. Ltd., Giridih.

6. Shri Langta Baba Steels Pvt. Ltd., Giridih.

7. Niranjan Metalic Pvt. Ltd., Giridih.

8. MRF Ltd., Telanngana.

9. Appolo tyre, Chennai.

10. Exide Industries, Maharastra.

11. Saluja Gold Internalnation School, Giridih.

उपर लिखे कम्पनियों  के आलावा कुल 25-30 कम्पनियों  ने भाग लेने पर अपनी सहमती दी है |

और पढ़े –राष्टीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने 18 माह के एनआईओएस डीएलएड को दी मान्यता, अब बीपीएससी tre-2 के परिणामों का इंतज़ार

रोजगार मेला 2025-शैक्षणिक योग्यता 

8th, 10th, 12th, ग्रेजुएट , आई टी आई , डिप्लोमा , बी टेक , बी बी ए , बी सी ए , बी-एड , नेट , पी एच डी और अन्य योग्यताधारी |

गिरिडीह में लगेगा इस दिन "रोजगार मेला 2025", कैसे शामिल होंगे आप, जाने पूरी प्रक्रिया

रोजगार मेला 2025-समय , दिनांक और आयोजन स्थल 

दिनांक -30.01.2025

समय – 10:00 बजे से 04:00 बजे तक

आयोजन स्थल- झंडा मैदान, गिरिडीह |

महत्वपूर्ण सुचना-आवेदक का निबंध नियोजनालय में होना जरूरी है अतः आवेदक से आनुरोध है की वह अपना निबंध अपने नजदीकी जिला नियोजनालय गिरिडीह में कर ले अथवा विभागीय पोर्टल www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन कर भी अपना निबंध कर सकते हैं

और पढ़े –बीपीएससी TRE-4 में लागू होगा डोमिसाईल नीति, सरकार ने जारी किया आदेश, क्या है पूरा मामला जाने पूरी ख़बर

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *